रायपुर। प्रदेश भर के एम्बुलेंस कर्मियों की 7 दिन से जारी हड़ताल आज खत्म हो गई ,सभी एम्बुलेंस कर्मी आज रात 8 बजे से काम पर लौट जाएंगे.आज gvk कंपनी के साथ हुई बैठक में हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी है. गौरतलब है कि अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने 5 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी थी,जिससे 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस के पहिये थम गए थे, और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही थी.
इन सात दिनों में कर्मचारियों ने कभी मुंडन कराकर तो कभी रक्तदान करके अपना विरोध दर्ज कराया. बातचीत की लगातार कोशिशों के बाद आज gvk और कर्मचारियों के बीच सहमति बनी है, जिसमें कर्मचारियों को 5 %वेतन वृद्धि पर मुहर लगी है, इस फैसले से जहाँ एम्बुलेन्स कर्मी संतुष्ट हैं, वहीं एम्बुलेंस सेवा के शुरू होना आम लोगों के लिए भी राहत की खबर है.