रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने सोनोग्राफी किये जाने वाले कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का विवादित और गैरकानूनी आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने का अब विरोध शुरु हो गया है. कांग्रेस के हास्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने इस मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. डॉ राकेश गुप्ता ने इस मामले में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा है कि सोनोग्राफी की प्रक्रिया मरीज के निजी जानकारी और मेडिकल एथिक्स के अंतर्गत मरीज और डॉक्टर के बीच में अति गोपनीय होती है.
सोनोग्राफी परीक्षण करने वाले कमरे में सीसीटीवी लगाया जाने का निर्देश निहायती आपत्तिजनक , गैरकानूनी और दंडनीय अपराध के अंतर्गत आता है. उन्होंने अधिकारियों से इस आदेश को वापस लेने का निर्देश जारी करने के लिए कहा है. डॉ राकेश गुप्ता ने पत्र में कहा है कि इस प्रकार की गैर कानूनी निर्देश से बचने की सलाह बाल आयोग एवं संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से दी जाए ताकि डॉक्टर और मरीज के बीच की प्रोफेशनल एथिक्स का ना केवल पालन किया जा सके बल्कि अवैधानिक कार्रवाई से भी बचा जा सके.
आपको बता दें जगदलपुर सीएमएचओ द्वारा जिले के 15 प्राइवेट और सरकारी अस्पताल जिसमें जिला पशु चिकित्सालय भी शामिल है, इनके सोनोग्राफी किये जाने वाले कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया है. सीएमएचओ ने इसके लिए सभी को पत्र जारी किया है.पत्र में बाल संरक्षण आयोग की बैठक दिनांक 25 .09. 2018 के निर्देश का हवाला दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक सोनोग्राफी सेंटर में सोनोग्राफी किए जाने वाले कमरे में सीसीटीवी लगाया जाना है. पत्र में बाल संरक्षण आयोग के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है. उपरोक्त पत्र की कॉपी उपसंचालक, पीसीपीएनडीटी, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर छत्तीसगढ़ और बाल संरक्षण आयोग रायपुर को सूचनार्थ भेजी गई है.