अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जहां एक एसआई और कांस्टेबल ने गांव के एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद एसपी वीरेंद्र सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : 9 अगस्त से शुरु होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना-बिजली और महंगाई के मुद्दे पर होगा सियासी संग्राम
दरअसल मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खनुआखास गांव का है. यहां बीते दिन सहायक उपनिरीक्षक निलेश मिश्रा और आरक्षक अभीबरण गुर्जर गांव गए हुए थे. इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी एएसआई नीलेश मिश्रा और आरक्षक ने उसको पीछा करके पकड़ा.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित इलाकों में कल बिना समारोह होगा ‘अन्न उत्सव’, शेष प्रदेश में तैयारी पूरी
युवक को पकड़ने के बाद दोनों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी. दो व्यक्ति पीड़ित युवक के हाथ पकड़े हुए थे और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी उसकी पिटाई कर रहे थे. मामला की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिलने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं मामले की जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी देवसर को सौंपी है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि