संदीप भम्मरकर, भोपाल।  सभी जिलों में अन्न वितरण का कार्यक्रम रोज़ाना की तरह वितरित किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा है कि इन जिलों के प्रभावित परिवारों को 50 किलो अनाज अलग से दिया जाएगा। फिलहाल प्रति परिवार 10 किलो अनाज अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। बाकी जिलों में अन्न उत्सव कार्यक्रम ज़ोर-शोर से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।

भारी बाढ़ की वजह से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, विदिशा और अशोक नगर जिले के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए थे। यहां कई परिवार अभी भी राहत केंद्रों में हैं और अपने-अपने घरों में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। जिन इलाकों में पानी उतर चुका है, वहां लोग साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। प्रशासन की कई टीमें अलग-अलग कामों में जुटी हुई हैं। इन कामों पर प्रभाव नहीं पड़े इसलिए सीएम शिवराज ने यहां केवल रूटीन की तरह ही अन्न उत्सव कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। यहां राशन दुकानों पर लोगों को रोजाना की तरह राशन दिया जाएगा। किसी तरह का कोई समारोह नहीं होगा। इसमें गरीबों को 10 किलो अनाज दिया जाना है। प्रदेश के बाकी जिलों में कार्यक्रम तय तैयारियों के तहत ही होगा।

इसे भी पढ़ें : 9 अगस्त से शुरु होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना-बिजली और महंगाई के मुद्दे पर होगा सियासी संग्राम

कार्यक्रम के तहत शेष प्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें राशन दुकानों को सजाया जा रहा है। स्थानीय संगीत मंडलियों के कार्यक्रम रखे गए हैं। गरीब परिवारों का इस दिन स्वागत किया जाएगा और उन्हें अन्न वितरित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने खास बैग भी तैयार किये हैं, जिसमें गरीब परिवारों को 10 किलो अनाज दिया जाना है। खास बैग में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें लगायी गया हैं। इसमें आगामी 5 महीने का राशन गरीब परिवारों को एडवांस दिया जा रहा है। सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 10 किलो अनाज के अलावा 50 किलो अनाज अलग से देने का ऐलान किया है। सरकार इस कोशिश में जुटी है कि इसी दिन से ये 50 किलो अनाज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित करना शुरू कर दिया जाए।

इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, राहुल गांधी समेत कमलनाथ पर किए तीखे प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होगा संबोधन

कार्यक्रम में शेष प्रदेश में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 7 अगस्त को राशन दुकानों पर बड़ी संख्या में इलाके के गरीब परिवार इकट्ठा होंगे। यहां टेंट लगाकर उन्हें सम्मान से बैठाया जाएगा और अन्न वितरित होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज का भी संबोधन होगा। इसके लिए राशन दुकानों पर बड़ी स्क्रीन या टीवी के इंतजा़म भी किए जा रहे हैं। जिससे राशन दुकानों पर मौजूद जनता पीएम मोदी को सुन सके।

इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले