रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के नेता और अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने 2018 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा है कि  छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता रखने और ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की सेवा करने के लिए, केवल विधायक बनना ही आवश्यक नही है। ये काम मैं बिना विधायक रहते हुए भी करता रहा हूँ और करता रहूंगा। केवल विधायक बनना मेरा कभी भी उद्देश्य नही रहा है।
मेरा स्वार्थ मेरे छत्तीसगढ़वासीयों के स्वार्थ से जुड़ा हैं। इस बार हम छत्तीसगढ़ के लोगों की सरकार बनाने जा रहे हैं। ये मायने नही रखता की जोगी परिवार से कितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ ही जोगी का परिवार है।  मेरे लिए जनता की नज़रों में कर्म और सेवा से उनका नायक बनना ज़्यादा महत्वपूर्ण है। चुनाव तो आते जाते रहते हैं।