रायपुर- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क से संसद तक परास्त पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी को कांग्रेस प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके पराजय के पथ पर प्रवेश कर चुकी है.
संसद में सीमित संख्या में सिमट चुकी कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव में हार का सामना करके और कमजोर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब केवल कांग्रेसी राहुल गांधी पर अंतिम दांव खेलकर एक बार खुद को पुनर्जीवित करने का  सपना देख रहे है. उन्होंने कहा कि कभी भी नेतृत्व परिवार से खड़ा नही होता बल्कि समाज की सहभागिता से मजबूत नेतृत्व खड़ा होता है और वही नेतृत्व राष्ट्र के समग्र विकास के लिए संकल्पित होता है.
भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि प्रखर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकास के वैश्विक दौड़ की ओर है और उनके नेतृत्व में हम विशाल विजय की ओर है. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कमजोर है कि वहां उनकी सरकार ही नही है और इन हालात के बाद भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके कांग्रेस केवल अपने साथ ही मजाक कर रही है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी के नेतृत्व को अस्वीकार कर दिया है इसके बाद भी कांग्रेस का आला नेतृत्व राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है फिर से एक बार कांग्रेस के हिस्से पराजय ही आएगी.