रायपुर. कांग्रेस के बड़े नेता मोहम्मद अकबर ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधा है. अकबर ने कहा कि बीजेपी के मिशन 65 में राज्य के 70 फीसदी अधिकारी जुड़े हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इन अधिकारियों को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मिशन में शामिल दो अधिकारियों की जांच चल रही है. जबकि एक अधिकारी रायपुर कलेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है. अकबर ने मांग की है कि चुनाव आयोग इन अधिकरियों को हटाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे.

अकबर के निशाने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी रहे. अकबर ने कहा कि पंडरिया में मुख्यमंत्री का दंभ साफ तौर से दिखा. उन्होंने पंडरिया और कवर्धा में कांग्रेस को हराने के निर्ममता से हराने को कहा. अकबर ने इस पर कहा कि वहां कांग्रेस के सभी नेता बीजेपी को बड़े प्यार से हराने वाले हैं.