लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम से बाबरी मस्जिद को लेकर ट्विटर पर फर्जी बयान दिया गया. जानकारी होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गौतमपल्ली थाने में ट्वीट करने वाले 10 लोगों का स्क्रीन शॉट लेकर तहरीर दी.

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. गौतमपल्ली थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के मुताबिक नरेश उत्तम की तहरीर पर अज्ञात ट्विटर यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर के मुताबिक 22 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश करने के मकसद से उनके नाम से ट्विटर पर झूठा बयान डाल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा ने सरकारी संस्थाओं को बेच दिया

ट्वीट करने वाले ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी की सरकार बनेगी तो पार्टी मुस्लिम भाइयों से यह वादा करती है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएगी जहां पर राम मंदिर बन रहा है. इस ट्वीट को एक नहीं कई लोगों ने साझा किया. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा कोई भी बयान अखिलेश यादव की तरफ से नहीं दिया गया है.

Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village