• शराबबंदी पर संविधान सभा फैसला नही कर पाई तो हम कैसे कर लें
  • नफा नुकसान देखकर करेंगे फैसला

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में सरकार पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में नही है। रायगढ़ में चल रही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल का दिया बयान यही संकेत दे रहा है।

अमर अग्रवाल ने कार्यसमिति की बैठक के दौरान जीएसटी और शराब नीति को लेकर दिये प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि- फिलहाल राज्य सरकार पूर्ण शराबबंदी के बारे में नही सोच रही है। छत्तीसगढ़ में आंशिक शराबबंदी होगी। अमर अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- शराबबन्दी का निर्णय जब संविधान सभा भी नही कर पाई, उस पर हम क्या फैसला लेंगे। हम भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नही लेंगे।

आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि- शराबबंदी के व्यापक दुष्परिणाम होंगे और हम सरकार में है तो दूर तक सोचना हमारी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के अध्ययन के लिए 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी। अमर अग्रवाल न कहा- नफा नुकसान आंकने के बाद ही शराबबंदी को लेकर कोई फैसला लेंगे।