रायपुर. रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने कल ही अपना ट्वीटर अकाउंट @igraipur के नाम से लॉच किया है और इसके बाद से राजधानीवासी सीधे उनके ट्वीटर अकाउंट में उनसे शिकायतें कर रहे है.

राजधानी के कचना इलाके में रहने वाली एक महिला आयुषी ने आईजी रायपुर के टैग करते हुए लिखा है कि कचना मार्ग में रास्ते में मवेशियों को जमावड़ा पूरे दिन रहता है, इनकी वजह से कभी मवेशियों को चोट आती है तो कभी मवेशियों की वजह से लोगों को. उन्होंने आईजी रायपुर से मांग की है कि वे मवेशियों के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

वहीं इस ट्वीटर अकाउंट में पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई करने की अपील लोग आईजी से कर रहे है. राजेंद्र नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने आईजी को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए एक एफआईआर में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इसके अलावा शहर के लोग आटो चालकों के गलत तरीके से चलाने को लेकर भी काफी परेशान है. यही कारण है कि वे आईजी से ट्वीटर में शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.

https://twitter.com/dubeyharsh4/status/1040325142809731072

आप भी एेसे सीधे ट्वीटर में कर सकते है आईजी से शिकायत

IG दीपांशु काबरा ने @igraipur के नाम से ट्विटर अकाउंट किया लांच, ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत