लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं. अखिलेश यादव ने बूथ को मज़बूत करने के कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट गए हैं. सभी कार्यकर्ताओं को एक होना होगा बूथ ही चुनाव में ताक़त बनेंगे.

इसे भी पढ़ें: अतीक के लापता दो नाबालिग बेटों का मामला, आज CJM कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट से कटे हुए नामों को जुड़वाने के निर्देश दिए. चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मुद्दा अखिलेश यादव उठाया था. चुनाव आयोग को पिछले चुनाव में 15, हज़ार नामों की सूची दी थी.

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा, गायों को खिलाया चारा

बता दें कि अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में हुई. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक थी. जिसमें संगठन को मजबूत करने और 2024 में 50 सीटें जीतने का लक्ष्य हम लोगों ने रखा. बता दें, साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले रणनीति बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कोलकाता में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया.