जकार्ता । भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से जबर्दस्त मात दी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाने और तोक्यो ओलिंपिक 2020 का टिकट हासिल करने के इरादे से इन खेलों में पहुंची है. सोमवार को पूल A के खेले गए अपने पहले मुकाबले में ही कोच हरेंद्र सिंह की टीम ने अपने पहले ही मैच अपने इरादे साफ कर दिए हैं. इस मुकाबले में भारत ने हाफ टाइम में ही 9-0 से बढ़त बना ली थी और 54वें मिनट में 17 गोल कर डाले. मुकाबले में दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 3-3, रुपिंदर सिंह और आकाशदीप ने 2-2, तो वहीं एस. वी. सुनील, विवेक सागर, हरमनप्रीत और अमित ने 1-1 गोल दागे. 

ट्वीट-

FT| The Indian Men’s Hockey Team cruise past hosts Indonesia in their first game at the @asiangames2018 as 3 players register hat-tricks during a remarkable 17-0 victory on 20th August 2018.#IndiaKaGame #AsianGames2018 #INDvINA pic.twitter.com/kTjHuLRlFQ

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 20, 2018

वहीं ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने भारत के पहले 2 गोल 3 मिनट के अंदर पेनेल्टी कॉर्नर पर किए. रुपिंदर ने पहले और तीसरे ही मिनट में 2 गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दे दी थी.