रायुपर-प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 840 घंटों से धरने पर बैठी हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी जब कोई बात नहीं बनी, तब इन कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने जा रही है.

कड़ी धूप, बिगड़ती सेहत और शासन की अनदेखी के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं टूटा. आज उनके आंदोलन का आज 35वां दिन है और पिछले 35 दिनों से ये इसी तरह धरने पर बैठी हैं. ये सिलसिला कब तक चलेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आंगनबाड़ी कार्य़कर्ताओं की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात भी बेनतीजा रही है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महारैली भी निकाली थी, जिसमें हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरी थीं, पर ये आंदोलन भी बेअसर रहा.आंदोलन अगर जारी है, तो बस एक उम्मीद के सहारे, उम्मीद इस बात की कि देर से ही सही पर शासन इनकी बात मानेगा. इस बीच लगातार इन कार्यकर्ताओं की सेहत बिगड़ रही है. हर दिन धरनास्थल से किसी ना किसी को अस्पताल ले जाने की नौबत आ रही है लेकिन संघर्ष जारी है औऱ देखना होगा कि इस संघर्ष की परिणिती क्या होती है.