दिल्ली। बिन किसान भला सत्ता किसकी चलती है. यह सत्ताधारी दल को भी पता है विपक्ष को भी. हालांकि सत्ता अभी भी 2014 के ऐतिहासिक जीत के मद में दिखती और विपक्ष को आंदोलन करते किसानों के आसरे 2019 में मोदी सरकार की हार अपनी जीत नजर आती है. यही वजह है विपक्ष के नेता कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में संसद घेरने पहुँचे किसानों के न सिर्फ पहुँचे बल्कि किसानों के मार्च के बीच से एक बड़ी हुँकार उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ भरी.

राहुल गांधी ने कहा कि किसान देश पर भार नहीं हैं। किसान देश का सार हैं| देश का किसान संकट में है| उनकी उम्मीद टूट रही है। उनके दिल में दर्द है। हम किसान को अकेला नहीं छोड़ सकते। चाहे कानून बदलना पड़े, सरकार बदलनी पड़े या प्रधानमंत्री बदलना पड़े, हम किसान का साथ देंगे। किसान के साथ न्याय होगा।

राहुल गांधी ने किसान मार्च की तस्वीरों के साथ इसे ट्वीट भी किया है और मोदी सरकार निशाना भी साधा है.