राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को मूंग फसल की खरीदी को लेकर पत्र लिखा है. वहीं कमलनाथ ने ट्वीट करके सीएम शिवराज सिंह को घेरा भी है. कमलनाथ ने कहा, ”मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश में ग्रीष्मक़ालीन मूंग का व ख़रीफ़ फ़सलों के लिए यूरिया व डीएपी का कोटा बढ़वाने के लिये बार-बार दिल्ली में केन्द्र सरकार के आगे गुहार लगा रहे है लेकिन डबल इंजन की सरकार में उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है.”
कमलनाथ ने कहा कि ट्वीट करते हुए कहा, ”प्रदेश में मूँग का उत्पादन ज़्यादा होने से अपनी मूँग बेचने के लिये किसान भारी परेशान हो रहे है, वो कम क़ीमत पर अपनी मूँग बेचने को मजबूर है, वहीं यूरिया व डीएपी की माँग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.” कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ”शिवराज सरकार के साथ मोदी सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है और दोनो सरकारों के बीच खुला टकराव नज़र आ रहा है.”
प्रदेश में मूँग का उत्पादन ज़्यादा होने से , अपनी मूँग बेचने के लिये किसान भारी परेशान हो रहे है , वो कम क़ीमत पर अपनी मूँग बेचने को मजबूर है , वही यूरिया व डीएपी की माँग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 30, 2021
इसे भी पढे़ं : ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर विजयवर्गीय का तंज, कहा- विपक्ष में PM के 12 दावेदार लेकिन क्षमता CM बनने की भी नहीं
कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनकी लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी. उन्होंने कहा, ”शिवराज जी को प्रदेश के किसानों के हित में अपनी केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ इस सौतेले व्यवहार के लिये तत्काल धरने पर बैठना चाहिये, कांग्रेस उनको पूरा समर्थन देगी.”
शिवराज जी को प्रदेश के किसानो के हित में ,अपनी केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ ,इस सौतेले व्यवहार के लिये तत्काल धरने पर बैठना चाहिये , कांग्रेस उनको पूरा समर्थन देगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 30, 2021
इसे भी पढे़ं : महिला कांग्रेस अध्यक्ष का संकल्प, चुनाव जीतने तक नहीं पहनेंगी फूल माला
वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई, लेकिन जिलों में पंजीबद्ध किसानों से मूंग की खरीदी नहीं की गई. उन्होंने शिवराज सिंह से फिर से समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग खरीदी की मांग की है.
इसे भी पढे़ं : युवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक