पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद .परिजनों के डांट के डर से घर से गायब हुई किशोरी किन्नरों के पास से सुरक्षित बरामद हुई. किशोरी की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था.  मामला गरियाबंद जिले के देवभोग का है. नाबालिग किशोरी मकान बनाने के लिए घर में रखे 20 हजार रुपयों में से 13 हजार रुपये खर्च कर दी थी. पैसा खर्च करने के बाद परिजनों से डांट पड़ेगी, इस डर की वजह से वह घर से भाग कर बिलासपुर पहुंची जहां उस पर एक किन्नर रेहाना की नजर पड़ी. रेहाना ने किशोरी को अपने घर रखा. उधर परिजनों ने किशोरी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी. छानबीन में किशोरी के मोबाइल का लोकेशन बिलासपुर में मिला. पुलिस ने किशोरी को लाने के लिए एक टीम बिलासपुर भेजा जहां पतासाजी करने पर वह एक किन्नर के परिवार में मिली. नाबालिग को वापस गरियाबंद लाया गया जहां CWC में उसके बयान के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि किशोरी 9 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है.