ऊर्जा से लेकर फैशन तक, इंटरनेट से लेकर आटे-दाल तक….रिलायंस का 1985000 करोड़ रुपए का कारोबार दिन पर दिन फैलता जा रहा है. अब मुकेश अंबानी एक और सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस बिजनेस को लेकर बड़ा प्लान बना रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लांसेज सेक्टर में एंट्री की तैयारी कर रहा है.

मुकेश अंबानी ने अगस्त 2022 में ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी सौंपी थी, तब से यह कंपनी अच्छा परफोर्म कर रही है. रिलायंस रिटेल अपने पोर्टफोलियों का विस्तार करना चाहती है और कंपनी जल्द ही होम एप्लाइसेंस की नई कैटेगरी में कदम रखने जा रहा है.

रिलायंस ने तैयार की है ये योजना

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस सेगमेंट में विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देने की है. इसके लिए वाइजर (Wyzr) ब्रांड के तहत मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. अंबानी की कंपनी इस योजना के तहत आने वाले दिनों में एलईडी बल्ब, टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि जैसे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है.

नए सेक्टर में तहलका मचाएगी रिलायंस

बीते साल ही रिलायंस कंज्यूमर ने मेड फॉर इंडिया कंज्यूमर गुड्स ब्रैंड ‘इंडिपेंडेंस’ को लॉन्च किया था. इस ब्रांड के तहत रिलायंस ने सस्ते आटा, चावल, दाल जैसे फूड प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारा. अब कंपनी सस्ते एसी, फ्रिज, टीवी जैसे कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबित रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस सेगमेंट में विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को खत्म करने की है. एसी, फ्रिज, टीवी जैसे सेगमेंट में LG, सैमसंग, वर्लपूल , हायर, डाइकिन जैसे ब्रांड ने मार्केट कैप्चर कर रखा है. मुकेश अंबानी इस दबदबे को खत्म करना चाहते हैं.

रिलायंस रिटेल, इन प्रोडक्ट के लिए इंटरनली डिजाइन तैयार करेगी और फिर उसे कस्टमाइज करेगी और प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूट कर सकती है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. भारत में AC का मार्केट काफी बड़ा है, यहां छोटे ब्रांड से लेकर कई बड़े-बड़े और नामचीन ब्रांड भी मौजूद हैं. इसमें O’general, carrier, Samsung, LG और Blue Star जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं. हालांकि एक बार भारतीय बाजार में रिलायंस की AC आने के बाद ही कंपनी की रणनीति का खुलासा होगा.