मंत्री बृजमोहन अग्रलवाल के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल करेंगे बहस

कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक की याचिका पर होगी सुनवाई

चार्टर विमान से बिलासपुर पहुँच रहे हैं कपिल सिब्बल

आज शाम चकरभाटा हवाई पट्टी में होगा विशेष विमान लैंड

 

 

रमन सरकार के कद्दावर मंत्री और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ अहम सुनवाई कल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में होने जा रही है। इस सुनवाई के लिए कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक की ओर से काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल अपने तीन सहयोगियों के साथ चार्टर  प्लेन से बिलासपुर पहुँच गए हैं। कपिल सिब्बल का विशेष विमान आज शाम 5 बजे चकरभाट हवाई पट्टी पर उतरे। 

दरअसल पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था। अब इस मामले में किरणमयी नायक की ओर से कल कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। मामला विधानसभा चुनाव 2013 में भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व महापौर किरणमयी नायक को पराजित किया था। बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन को चुनौती देते हुए पूर्व महापौर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें फर्जी मतदाता सूची बनाने और तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप लगाया गया हैनतीजों की घोषणा के बाद नायक ने चुनाव आयोग द्वारा तय की गई सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा के जरिए हाईकोर्ट में चुनाव याचिका लगाई। उन्होंने करीब 30 लाख रुपए खर्च करने के दस्तावेज पेश किए। उन्होंने बताया है कि चुनाव आयोग ने भी माना था कि करीब 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।