रायपुर. लोकसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद छग पुलिस मुस्तैद हो गई है. चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसुरक्षा बल के असफरों की नया रायपुर स्थित CRPF आईजी आफिस में बड़ी बैठक हुई. बैठक में DGP डीएम अवस्थी, नक्सल DG गिरधारी नायक, CRPF, ITBP, BSF के अफसर मौजूद रहे.

आईजी आफिस में करीब 6 घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई है. सुरक्षित चुनाव के लिए बड़ी संख्या में बाहर से अतिरिक्त फोर्स मंगवाया गया है. जिससे विधानसभा चुनाव की तरह ही शांति से चुनाव संपन्न किया जा सके.

दरअसल छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है. 11 अप्रैल को 1 सीट पर, 18 अप्रैल को 3 सीट पर, 23 अप्रैल को 7 सीटें पर चुनाव होना है. जिसमें पहला चरण बस्तर विधानसभा आता है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्था दुरुस्थ करने में लग गई है. बस्तर वहीं इलाका जहां नक्सली किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जिससे निटपने पुलिस हर समय तैयार रहती है.