महासमुंद। जेल के अंदर नानवेज पार्टी के मामले में जेल विभाग ने एक बार फिर कार्रवाई की है. मामले में महासमुंद जेल में पदस्थ सिपाही मोहनलाल ध्रुव और शिवानंद राव को निलंबित कर दिया गया है जबकि सर्कल इंचार्ज जयप्रकाश पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

एक साल पुराने नानवेज पार्टी के इस मामले में पहले ही पूर्व जेल अधीक्षक शिव कुमार साहू को निलंबित किया जा चुका है. निलंबित सिपाही मोहनलाल और निशानंद पर पहले भी जेल में लेनदेन करने की शिकायत मिली थी. 8 सितम्बर को केंद्रीय जेल उप अधीक्षक की एक टीम जांच के लिए महासमुंद जेल पहुंची थी. जेल के पास दुकान लगाने वाले दुकानदारों से बयान के दौरान लेनदेन की बात भी सामने आई है. जिन दुकानदारों का नाम पैसे की लेनदेन में सामने आ रहा है वो मामले को लेकर काफी परेशान है. हालांकि दुकानदार पूर्व में जेल के सामने संचालित 3 किराना दुकानों से जेल के भीतर जेल प्रहरियों के माध्यम से पैसे की लेनदेन की बात होने की बात को भी स्वीकार कर रहे हैं. जेल के लेनदेन मामले को लेकर वर्तमान जेल अधीक्षक खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं, क्योंकि यह पूरा मामला 1 साल पहले का है. जिसकी फाइल रायपुर में होने की बात कर रहे हैं.