सीहोर। जिले की तहसील नसरुल्लागंज के निमना गांव में टीकाकरण दल पर दो लोगों ने हमला कर दिया। दल के साथ बदसलूकी के साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले की नसरूल्लागंज तहसील के निमना गांव में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत दो दिन पूर्व दल द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा था। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके सहयोगियों के साथ मालदार पिता बोदर खां, मुस्ताक पिता मालदार द्वारा मारपीट व बदसलूकी की गई।

शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाने में धारा 294, 332, 353 तथा 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एक आरोपी मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम नसरुल्लागंज ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं होंगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पर मामले दर्ज किए गए। एक गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे की तलाश जारी है।