मनोज यादव, कोरबा। शहरी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे शहर में एक के बाद एक आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही हैं. पुलिस भी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. ऐसी ही एक और चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें चोरी की नियत घर में घुसे चोर को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर ही पकड़ लिया.

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर दीवान निवास करते हैं. वे बीती रात घरेलू काम से रायपुर गए हुए थे. मकान में ताला लगा देख अनिल दास नामक युवक चोरी करने घुसा. भीतर से आवाज आने के बाद पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर ने इसकी सूचना रामपुर चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डॉक्टर दीवान ने बताया कि चोर बहुत शातिर है. मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया करता था, वो उसकी इलाज भी करता था, लेकिन उसने मकान का सूनेपन का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डाक्टर दीवान की पत्नी चोरी के डर से उसने सोने के जेवरात और चांदी अपने साथ लेकर गई थी. चोर चोरी करने हथियार लेकर पहुंचा हुआ था, अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद चोर किसी घटना को भी अंजाम दे सकता था.

उसी रात डॉक्टर दीवान के घर के सामने जिला अस्पताल परिसर पर कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा था. जहां उसी रात निमार्णाधीन भवन से लोहे के सामान भी चोरी हो गए हैं. सुपर वाइजर ने बताया कि चोरों से वो परेशान हैं.

रामपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और चोरी करने की राज्य से घुसे घर में युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने चोर के पास से चोरी की 1000 रुपये और एटीएम कार्ड बरामद किया. आरोपी युवक का नाम अनिल दास है, जोकि रामपुर चौकी क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी में निवास करता है. युवक के खिलाफ पूर्व में भी चोरी जैसे अपराध के मामले चौकी में दर्ज हैं.

जिला अस्पताल में ओएसटी सेंटर का संचालन किया जाता है. जहां नशे की आदी युवा रोज नशे का डोज लेने पहुंचते हैं. जिला अस्पताल में उनका डेरा रहता है. कई बार जिला अस्पताल में नशेड़ी युवक मारपीट चोरी और हुड़दंग करते नजर आ जाते हैं, जिसके चलते आए दिन घटना सामने आती रहती है. प्रबंधन को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान दे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ओएसटी सेंटर का संचालन दूरी जगह करें.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus