रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पास मौजूद उन विभागों की समीक्षा करेंगे जिनमें हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. ये विभाग है जनसंपर्क, खनिज और सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और वित्त. ये सभी विभाग भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पास थे. अब यही सारे विभाग मुख्यमंत्री बघेल के पास हैं.

कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इन सभी विभागों में जमकर घोटाला हुआ है. किसी विभाग सैकड़ों करोड़ का तो किसी में हजारों करोड़ का. कैग रिपोर्ट में खुलासे के बाद मुख्यमंत्री सूचना-प्रौद्योगिकी और जनसंपर्क में हुए घोटाले की जांच के लिए आदेश ईओडब्लू को दे दिए हैं.

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब इन विभागों की समीक्षा करेंगे तो जाहिर तौर पर कैग रिपोर्ट सामने आई गड़बड़िया भी सामने होंगी. बघेल सबसे पहले जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि इस विभाग का काम-काज अब तक कैसा रहा है. इसके बाद फिर खनिज, आईटी, वित्त और ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे.