वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह, रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बाहर अचानक एक के बाद एक गाड़िया रुकने लगी. एक-एक कर गाड़ियों की लंबी कतार मंत्री बंगले के बाहर लग गई. एक ओर सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. फिर धीरे-धीरे एक-एक कर गाड़ियां पीछे की ओर मुड़ने लगी. दूर से ये सब नजारा देख रहे लगो हैरान थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या.

दरअसल हुआ ये था कि मंत्री बंगले के बाहर एक बड़ा वृक्ष गिर गया था. पेड़ इतना बड़ा था कि सड़क का कोई किनारा भी आने-जाने वालों के नहीं बचा था. बस फिर क्या था लोग आते रहे और फिर सड़क पर गाड़ियों की कतार लगती रही. काफी देर तक जब पेड़ को लोग किनारे नहीं कर पाए तो वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां पीछे मोड़ ली.

तकरीबन 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद निगम प्रशासन की ओर से पेड़ को हटाया जा सका.  पेड़ के हटने के बाद ही फिर आवागमन फिर से शुरू हो पाया.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ilrLWSU-NOU[/embedyt]