सुशील सलाम,कांकेर. नक्सली अपने कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, आए दिन कहीं न कहीं नक्सल वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आया है. नक्सलियों ने 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार ये वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. जिन वाहनों में आगजनी की गई है उनमें सात ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन और दो ट्रक शामिल है. नक्सलियों ने इस घटना को कड़मे से सोंडवामोड़ के बीच अंजाम दिया है.

बता दें कि नक्सली ग्रामीण इलाकों में विकास नहीं होने देना चाहते है, जिस वजह से आए दिन सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करते रहते हैं. वो जानते है कि यदि विकास हो गया औऱ सड़क बन गया तो लोगों का आवागमन जारी रहेगा. जिससे वो अपनी पैठ नहीं जमा पाएंगे. यही वजह है कि नक्सली इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.