रायपुर। नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम सामने आने के बाद जहां भाजपा नेता उनके बचाव में सामने आ गए हैं वहीं डॉ रमन सिंह ने सरकार को जांच कराने की चुनौती दी है. रमन सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की जांच करवा लें, हर जांच के लिए तैयार हूं. 15 साल के कार्यालय का किसी भी मामले की जांच करा लें. मैं हर जांच के लिए तैयार हूं.

वहीं विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदला की कार्रवाई है. यह चरित्र हत्या की कोशिश है. रमन सिंह हमारे मुख्य चेहरा हैं.

आपको बता दें कि SIT की पूछताछ में केके बारीक ने नान की डायरी में उल्लेखित सीएम मैडम का नाम, पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी बताया है. आपको बता दें नान घोटाले में SIT गठन को लेकर डॉ रमन सिंह भी शुरु से इसे बदलापुर की कार्रवाई करार देते रहे हैं.

यह भी पढ़ें

EXCLUSIVE- एसआईटी की पूछताछ में के.के. बारीक का खुलासा ‘मैडम सीएम का मतलब, पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी’, ईओडब्ल्यू ने बारीक को आरोपी बनाने कोर्ट में दिया आवेदन !