संतोष गुप्ता,जशपुर. पुलिस चेकिंग के दौरान युवक की हुई मौत मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाईयों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा ने राज्यपाल से न्यायिक जांच कराने, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपए मुआवजा दिलाने की मांग की है.

दरअसल जशपुर जिले में 16 मार्च को 25 वर्षीय युवक आनंद भगत की सिटी कोतलाली के नजदीक बाला साहब देशपाण्येय बलोद्यान के सामने बाइक से गिरने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. यह घटना इसलिए घटी क्योंकि आनंद भगत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के डर से भाग रहा था जिससे वह बाइक से गिर गया और उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुरना नगर के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस वालों को दोषी ठहराते हुए सिटी कोतवाली के सामने शव रखकर थाने का घेराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया. जिसमें लाठी चार्ज करने से करीब पांच ग्रामीण घायल हो गये थे. अब भाजपा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर न्यायिक जांच कराने, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपए मुआवजा दिलाने की मांग की है.