स्वराज इंडिया के नेता और वकील प्रशांत भूषण ने भगवान श्रीकृष्ण पर दिए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है. ट्विटर पर इस बारे में उन्होंने सफाई दी है.

उन्होंने लिखा है ‘मैंने महसूस किया है कि रोमियो स्क्वाड और कृष्ण पर किए मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया और इससे कई लोग आहत हुए. मैं माफी मांगते हुए इसे डिलीट करता हूं.’

उल्लेखनीय है कि प्रशांत भूषण ने यूपी में एंटी रोमिया स्क्वॉयड चलाए जाने के खिलाफ भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया था. इसके बाद पूरे देश से उनके ट्वी
ट के खिलाफ विरोध हो रहे थे.