रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मंगलवार की रात विधायक दल की बैठक ली. नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के निवास पर कांग्रेस विधायकों से पुनिया ने बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक चर्चा की. बैठक में पुनिया ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली, साथ ही विधायकों से कई मुद्दों पर फीड बैक लिए. कुछ विधायकों ने खड़े होकर पुनिया के सवालों का जवाब दिया.

वहीं पुनिया ने सभी विधायकों को जनघोषणा-पत्र पर विशेष तौर से काम करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रदेश के भीतर गरमाई सियासी हलचल की जानकारी भी ली. दरअसल नेता-प्रतिपक्ष के निवास पर उपनेता-प्रतिपक्ष कवासी लखमा की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया. पुनिया ने इस दौरान विधायकों के साथ भोजन किया, हंसी-ठिठोली भी हुई.

कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, कि विधायक दल की बैठक में किसानों के मुद्दे, शिक्षाकर्मियों के मुद्दे, शराबबंदी, आउटसोर्सिंग, आदिवासियों के मुद्दे पर बातचीत हुई. विधायकों को अपने क्षेत्रीय मुद्दों को टटोलकर उसे जनघोषणा-पत्र बनाने पर चर्चा हुई. हालांकि लखमा ने विधायकों के खड़े होकर जवाब देने के सवाल से इंकार किया.