शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रशासन ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर विश्रामघाट के पास स्थित मोती नगर बस्ती को हटाने का नोटिस दिया है। लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है, कि इन्हें कहां शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और रेलवे द्वारा नोटिस देने की बात सामने आने पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मोती नगर पहुंचे। उन्होंने रहवासियों को मदद का भरोसा दिलाया। 

READ MORE: धर्म पथ पर मोहन सरकार का बड़ा निर्णय: प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन, 2875 करोड़ रुपये की योजना तैयार

इसी दौरान उन्हें एक युवक जिसका नाम कुर्बान कुरैशी है, जिसका शनिवार 7 दिसंबर को विवाह होना है। हल्दी लगे इस युवक को मनोज शुक्ला अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए और एसडीएम टीटी नगर एल के खरे से कहा कि ‘शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं मकान दिया जाएगा। लेकिन प्रशासन ने मोती नगर के रहवासियों को बेदखली के नोटिस थमा दिए हैं। उन्होंने साथ में मौजूद दुल्हे को इंगित करते हुए पूछा कि अगर मकान टूट जाएंगे तो इसकी शादी कैसे होगी? 

RED MORE: चोर है या जल्लाद: चोरी पकड़ने वाले शख्स का अंगूठा काटा और चबाकर खा गया, पुलिस की भी फटी रह गई आंखें

मनोज शुक्ला ने कहा कि -‘अगर बुलडोजर चलेगा तो सबसे पहले मेरे ऊपर चलेगा।’ इस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि बस्ती को नहीं हटाया जाएगा। इस अवसर पर तारिक अली, शानू खान, अलीम उद्दीन बिल्ले, जहिर कुरैशी, अफरोज आलम, मो ताज, फैजान खान आदि मौजूद थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m