रायपुर- छत्तीसगढ़ के जैजैपुर नगर पंचायत के जरिए चुनावी जीत को लेकर अजीत जोगी की नई पार्टी जरूर ये दावा कर रही है कि चुनावी खाता शुरू हो गया, लेकिन एक बड़ी जीत बीजेपी के भी हिस्से आई है…दरअसल बिलासपुर जिला पंचायत के बिल्हा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के समर्थक अशोक कौशिक ने जीत का परचम लहराया है….जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन में कांग्रेस समर्थिक उम्मीदवार दूसरे और जनता कांग्रेस जोगी समर्थक उम्मीदवार तीसरे नंबर रहे….ये चुनाव इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि इस सीट से प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की प्रतिष्ठा जुड़ी थी.
कौशिक की अगुवाई में बीजेपी मिशन 2018 का बड़ा लक्ष्य साधने की मुहिम में जुटी है, लिहाजा जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन बीजेपी समर्थक उम्मीदवार के पक्ष में आना संगठन स्तर पर काफी जरूरी माना जा रहा था….बीजेपी समर्थक उम्मीदवार अशोक कौशिक की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बधाई दी है…उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में मतदान स्थानीय स्तर पर चेहरे को देखकर दिए जाते हैं, लेकिन जिला पंचायत का निर्वाचन, जिसमें हजारों मतदाता होते हैं, उनका बीजेपी के पक्ष में समर्थन देना ये बताता है कि प्रदेश की जनता का भरोसा बीजेपी पर हैं….
जिला पंचायत सदस्य का ये निर्वाचन के लिए शुरूआती स्तर से ही घमासान मचा हुआ था. बिल्हा से कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक अपना प्रभाव बचाने की मुहिम में जुटे थे, तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए ये चुनाव जीतना बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए बेहद जरूरी था….पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता, लेकिन बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के समर्थित उम्मीदवार का चयन में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया….