रायपुर. जिस निर्वाचन आयोग से राजनीतिक दल अन्य पार्टियों पर आरोप लगाकर शिकायत किया करते थे. लेकिन अब बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पर ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दबाव व इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता नरेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं को मतदान करने की अपील करते हुए पोस्टर जारी किया है उसमें ”आपका भविष्य, आपके हाथ में है”… जैसे स्लोगन दिए गए है. जबकि इसकी जगह पर आपका भविष्य, आपके मतदान, पर होना चाहिए था. जिससे बीजेपी को हाथ का जिक्र किए जाने को लेकर आपत्ति है. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को भी भेजी है.

सीईओ द्वारा जारी मतदान के लिए अपील की गई पोस्टर

उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी 300-400 लोगों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सीईओ ऑफिस पूरी तरह से छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया के दबाव में काम कर रही है. इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि बीजेपी की ओर से ऐसी शिकायतें आयोग को मिली है. इसका हम परीक्षण कर रहे हैं.