रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. बावनपरी के 10 आशिकों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से साढ़े 33 हजार रुपए भी जब्त कर लिया गया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण के ग्राम दुरपा में बावनपरी के आशिकों का जमावड़ा लगा था.
मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की और 10 जुआरियों को ताश के 52 पत्तियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच और शिवरीनारायण थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.
आरोपियों ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ही जुआ खेलने का जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार हुए सभी जुआरियों से दर्जनों मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. ये सभी गिरफ्तार आरोपी आसपास के गांव से हैं, जो शाम होते ही एक निश्चित जगह पर इकट्ठे होकर जमकर जुआ खेलते थे.