रायपुर। धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. भाजपा कार्यालय में विधायकों की हुई बैठक के बाद कौशिक को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. दिल्ली से आये पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कौशिक के नाम की घोषणा की. पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की. विधायक दल की बैठक में डॉ रमन सिंह, अजय चंद्राकर, ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा समेत सभी विधायक रहे मौजूद.

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले डॉ रमन सिंह का नाम सामने आ रहा था लेकिन ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल पूर्व सीएम के नाम के विरोध में थे. डॉ रमन अपने नाम का विरोध देखते हुए भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का नाम आगे बढ़ा दिये. चूंकि धरमलाल कौशिक प्रदेशाध्यक्ष भी हैं इसलिए किसी विधायक का तीव्र विरोध सामने नहीं आया.