पवन दुर्गम,बीजापुर. नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत देखने को मिली है. चुनाव बहिष्कार करने में सफल नहीं सके, तो जगह-जगह पर आईईडी लगा रखा है. बस्तर लोकसभा में चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों को निशाना बनाने नक्सलियों ने आवापल्ली मार्ग पर नूकनपाल और चेरामन्गी के बीच आईईडी लगाया हुआ था. जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने डिटेक्ट कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक जवानों ने आवापल्ली मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही आईईडी मिलने वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बरामद आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस की टीम पहुंची हुई थी जिसने निष्क्रिय कर दिया है. नक्सली सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे जिसे जवानों ने विफल कर दिया.

इसके साथ ही आवापल्ली से सड़क मार्ग के माध्यम से बीजापुर आने वाले मतदान दलों को रास्ते में ही रोककर सुरक्षा बढ़ाई गई है. जवानों के साथ फिर रवाना किया गया है. वहीं नक्सलियों ने जवानों को चकमा देने के लिए मार्ग पर पहले दो डमी बम लगाया था इसके बाद आईईडी बम लगा रखा था. जिसे जवानों ने समय रहते देख लिया और निष्क्रिय कर दिया.