प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट ने आज अहम निर्णय लेते हुए मंत्रियों की बत्ती गुल करने का निर्णय लिया है। एक मई से लाल बत्ती पर रोक लगा दी जाएगी। जिसके बाद अब देश के सिर्फ पांच शीर्ष लोग ही लाल बत्ती लगा पाएंगे। जिसे लेकर अब प्रदेश के मंत्री भी मोदी की इस घोषणा पर हां में हां मिलते नज़र आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री अपने कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं और उनके फैसलों में हम साथ हैं। आपको बतादें की पीएम के इस फैसले में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा स्पीकर को ही लाल बत्ती लगाने की इजाजत है। इसके अलावा तमाम मंत्रियों की गाड़ियों से लालबत्ती हट जाएगी। लोगों के बीच अब इस फैसले को वीआईपी कल्चर खत्म करने और ट्रैफिक में होने वाली परेशानी को दूर करने में अहम माना जा रहा है। ऐसे में अब मंत्रियों के साथ सिर्फ ड्राइवर और एसपीजी कमांडो ही साथ रहेंगे। भले ही सभी मंत्री इसका समर्थन करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन वीआईपी कल्चर को एक ही झटके में छोड़ना शायद मंत्रियों के लिए आसान नही होगा। ये और बात है कि मंत्रियों के लाल बत्ती छोड़ने के फैसला पीएम मोदी ने राज्य सरकार के जिम्मे छोड़ दिया है।