रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनावी दंगल के बीच बयानों की नूरा कुश्ती भी चरम पर है. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह के आज वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में दर्शन को लेकर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने निशाना साधा है. सिंह ने कहा इलेक्शन के समय ही भाजपा को राम मंदिर की याद आती है. साढ़े चार साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है वहीं उत्तर प्रदेश में भी सरकार होने के बाद भी राम मंदिर नहीं बना पा रहे हैं. आरपीएन सिंह ने कहा यह जुमलों की सरकार है भगवान राम भी इन्हें माफ नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के चुनावों में भी राम मंदिर एक बड़े मसले के तौर पर उभरा है. भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे रहे हैं और वे अपनी हर आम सभा में अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाने का ठीकरा कांग्रेस पर ही फोड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी भाजपा को राम मंदिर के मामले पर याद दिला रही है कि यूपी और केन्द्र में भाजपा का ही शासन है.