रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने भाजपा के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर चुनावी शपथ पत्र में गलत जानकारी देने और जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता ने संजीव अग्रवाल ने नेताम के चुनावी शपथ-पत्र को जारी करते हुए कहा कि,  राम विचार नेताम ने 3 जून 2016 को चुनावी शपथ पत्र में  अपनी पत्नी पुष्पा नेताम के कलकत्ता स्थित गरिमा एडवाईजरी कि निदेशक होने की बात को छुपाया था.

गरिमा एडवाईजरी का 8 करोड़ सालाना टर्न ओवर है. इसकी जानकारी नेताम चुनाव आयोग को शपथ पत्र में नहीं दी है. हालांकि पुष्पा नेताम ने 1 अगस्त 2017 को कंपनी के डायरेक्टर पद से स्तीफा दिया था. लेकिन करोड़ों की संपत्ति की जानकारी छुपाकर नेताम चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघ किया है. लिहाजा अब इस मामले की शिकायत हमारी ओर से  निर्वाचन आयोग में की जाएगी. साथ ही ईडी में भी इस मामले की शिकायत करेंगे. आयोग से मांग करेंगे नेताम की राज्यसभा सदस्यता रद्द की जाए.