रायपुर. राज्य शासन के आदेश पर संचा. महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में बदलाव किया है. अब 5 अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 8 बजे से खुलेंगे और 12 बजे बंद कर दिए जाएंगे. समय में बदलाव बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के कारण किया गया है. इसके साथ ही कुछ निर्देश भी दिए है. गर्मी की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 2014 में सुबह 9.30 से शाम 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया था.

संचालक को इन निर्देशों का रखना होगा ध्यान…

  • आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन 8 बजे से होगा जिसके लिए कार्यकर्ता और सहायिका को सुबह 7:30 बजे केन्द्र में पहुंचना होगा.
  • इस समय में नाश्ता, गर्ग भोजन की व्यवस्था 2 से 3 घंटे के अंतराल में बच्चों निर्धारित मात्रा में दिया जाए.
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की गतिविधि प्रभावित न हो.
  • पर्यवेक्षक को यह देखना होगा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सुबह 7:30 बजे केन्द्र में उपस्थित रहे औऱ किसी भी स्थिति में 12 बजे से पहले केन्द्र बंद न करें.
  • गर्म हवा, अधिक तापमान और लू आदि के चलने के कारण किसी भी स्थिति में बच्चों को सुरक्षित रूप से घर तक पहुंचाने और ध्यान रखा जाए. विभागीय कर्मियों की लापरवाही से किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
  • 15 जून के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का पहले समय के अनुसार सुबह 9.30 से शाम 3:30 बजे तक होगा.
  • इन निर्देशों की प्रति पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताई जाए और जिला अधिकारी जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में इस विषय पर सतत् समीक्षा करते रहे.