Go Digit IPO Investment : बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्ट-अप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 15 मई को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी.  खुदरा निवेशक 17 मई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे.

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹2,614.65 करोड़ जुटाना चाहती है.  इसके लिए कंपनी 1,125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 1,489.65 करोड़ रुपये के 5.47 करोड़ शेयर बेचेंगे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हैं इसके निवेशक

क्रिकेटर विराट कोहली ने 2020 में 2 करोड़ रुपये में कंपनी के 266,667 शेयर खरीदे थे.  वहीं, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 50 लाख रुपये का निवेश किया था.  आईपीओ के जरिए प्रमोटर गो डिजिट इंफोवर्क्स और अन्य मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.  हालांकि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निवेशक बने रहेंगे.

निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है?

इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 55 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.  कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹258-₹272 प्रति शेयर तय किया है.  

यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹272 पर 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,960 का निवेश करना होगा.  खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 715 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹194,480 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने इश्यू का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किया है.  इसके अतिरिक्त, लगभग 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.