रायपुर। राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की मौजूदगी में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. इसमें पार्टी की ओर से चलाए रहे संगठनात्मक अभियानों की जानकारी ली. सरकार के खिलाफ किए जा रहे हल्ला-बोल प्रदर्शनों की जानकारी भी बघेल ने राहुल गांधी को दी.

राहुल गांधी के निवास पर हुई इस बैठक में बताया जा रहा कि प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की गई है. इसके साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर प्रचार अभियान की रणनीति को लेकर भी बातचीत हुई है. वहीं राहुल गांधी की ओर से संगठन की मजबूती को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने तीन राज्यों के चुनाव तैयारियों की समीक्षा की है. इसमें छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान शामिल है. बैठक में छत्तीसगढ प्रभारी पी.एल. पुनिया़, मध्यप्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट उपस्थित थे.