रायपुर. छत्तीसगढ़ में दुसरा चरण का चुनाव संपन्न होगा गया है. चुनाव के नतीजे 11 दिसम्बर को आयेंगे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जिसमे प्रत्याशी पूजा पाठ करते दिखाई दे रहे है. हालाँकि जो वीडियो वायरल हो रहे है वो उस समय के है जब मतदान चल रहे रहे थे. कल नवागढ़ से भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल के पोलिंग बूथ में पूजा पाठ करने के वीडयो सामने के बाद हम आपको एक और वीडयो दिखाने जा रहे है.

यह वीडियो मुंगेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में मंत्री पुन्नुलाल मोहले का है. जिसमे वो मतदान करने जाने से पहले रोड में अजीबोगरीब किस्म का टोटका अपनाते नजर आये. साथ ही वीडियो में यह भी नजर आ रहा है वहां पर एक मंदिर भी है. वही अब यह वीडियो लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दे कि कल भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल का भी एक वीडियो सामने आया था. उस विडियो में वो पोलिंग बूथ पर अगर बत्ती जलाते और नारियल फोड़ते नजर आये थे. हालाँकि इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4yrGhzdie5Y[/embedyt]