रायपुर। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 61 शिक्षकों को 2018 की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने से वंचित कर दिया है. मू्ल्यांकन से अलग किए गए इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन्होंने 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में जमकर लापरवाही बरती थी. इसी आधार पर इन्हें 2018 की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने का जिम्मा नहीं दिया गया है.

इन शिक्षकों में  23 हायर सेकंडरी स्कूल के और 38 हाईस्कूल के टीचर हैं. इन शिक्षकों ने 2017 में हुई बोर्ड परीक्षाओं में अंक भरने में लापरवाही की थी. जिसकी वजह से ये कारवाई की गई है. गौरतलब है कि 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की जांच के लिए हायर सेकंडरी की परीक्षाओं में 148 और हाइस्कुल परीक्षा में 124 शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई थी.