सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं.  इस बार उनके निशाने पर केंद्र  की नरेंद्र मोदी सरकार है. अन्ना ने  मोदी सरकार पर लोकपाल क़ानून लागू नहीं करवा पाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने लोगों का भरोसा तोड़ने का भी आरोप लगाया.  एक मीडिया हाऊस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे लोकपाल के लिए मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्याग्रह करेंगे. इससे पहले 2011 में वे मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर चुके हैं.

और क्या कहा अन्ना ने?

अन्ना ने कहा, “ये बात (सत्याग्रह) पिछले कुछ दिनों से मेरे दिमाग में है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सवाल पूछा कि आखिर क्यों उनकी सरकार लोकपाल की नियुक्ति को गंभीरता से नहीं ले रही है.” अन्ना ने बताया कि रामलीला मैदान पर 2011 में उनके भूख हड़ताल से देशभर का ध्यान इस ओर गया. इसी के बाद हम संसद में लोकपाल बिल पास करवाने में कामयाब हुए. उन्होंने कहा, “जब मौजूदा सरकार लोकपाल नियुक्त करने में आनाकानी कर रही है तब उनके पास इसके सिवा सत्याग्रह कोई चारा नहीं है.