कोंटा। बस्तर का एक ऐसा इलाका जहां नक्सलियों ने मौत का तांडव मचाया था. उस इलाके के ग्रामीण नक्सलियों के दहशत तंत्र के खिलाफ मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान करने पहुंच रही हैं. हम बात कर रहे हैं कोंटा विधानसभा के एर्राबोर की, जहां का नाम लेने से भी लोग खौफ खाते थे.

एर्राबोर बस्तर डिवीज़न का वह धुर नक्सल प्रभित क्षेत्र है जहां साल 2006 में नक्सली हमले में 25 लोगो मारे गये थे और लगभग 80 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा 250 से जादा लोग लापता हो गये थे. यहां एक रिलीफ कैंप पर लगभग 800 नक्सलियों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया था.

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कोंटा में सुबह 11 बजे तक मतदान केंद्र क्रमांक 210 में अब तक 340 वोट, मतदान केंद्र क्रमांक 211 में 179 वोट, मतदान केंद्र क्रमांक 212 में 351 वोट, मतदान केंद्र क्रमांक 213 में 512 वोट, मतदान केंद्र क्रमांक 214 में 66, मतदान केंद्र क्रमांक 215 में 933 वोट किया गया.