रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार बदलावपुर के साथ बजट पेश करते हुए कहा कि यह नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने वाला बजट है. लेकिन इस बजट से शिक्षाकर्मी संघ निराश है. शिक्षाकर्मी संघ की ओर से जारी बयान में कहा कि एक बार फिर सरकार ने उनकी मांगों को लंबित रख दिया है. नई सरकार से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन हमारी मांगें अधूरी रह गई.

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बजट कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियो के उल्लेखित विषय का बजट में घोषणा नही होने से शिक्षाकर्मियों में गहरा आक्रोश है. शिक्षाकर्मियों में निम्न घोषणाएं होने की उम्मीद थी जिसमे 2 वर्ष की सेवा के बाद सम्पूर्ण संविलियन, 1998 से नियुक्त व वर्तमान तक पदोन्नति से वंचित समस्त वर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान. प्राचार्य व प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति. वर्ग 3 की वेतन विसंगति को समाप्त. पुरानी पेंशन योजना लागू. अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण पर टेट व डी एड को शिथिल कर वंचित को अनुकम्पा नियुक्ति. ये तमाम मांगें थी जिसे लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदें थी. परन्तु बजट में किसी भी विषय का उल्लेख नहीं किया गया, जिससे यह बजट काफी निराशाजनक व उम्मीदों की कसौटी पर खरा नही उतरने वाला है.