चिरमिरी। कोरिया जिले के नगरीय चिरमिरी क्षेत्र में नव पदस्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व चिरमिरी पुलिस को संयुक्त रुप से सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई पर सफलता हाथ लगी है। इस बड़ी कार्रवाई से 11 सटोरियों से 51300 रुपए नगद, 16 लाख की सट्टा पट्टी, 06 नग मोबाइल, 01 केलकुलेटर, एक LED, 3 सीसीटीवी कैमरे भी बरामद किए गए हैं। इन सभी आरोपियों के ऊपर जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया की मुख्य खाईवाल प्रदीप बंगाली, रामनिवास पांडे उर्फ़ गुडुआ को घर से दबोचा गया है, इनके साथ अरविंद तिवारी, शिवराम पनिका सुरेश कुमार सैनी, रमेश नाहक, भुवनेश्वर, महासिंह, गणेश शेट्टी, प्रशांत, सुरेश गुप्ता को रंगे हाथ सत्ता पत्ती काटते गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से 51 हजार 320 रुपए नगद व 16 लाख रुपये की सत्ता पट्टी, 6 नग मोबाइल, एक नग केलकुलेटर, पेन एवं 4 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया। साथ ही खाईवाल प्रदीप बंगाली से एक नग LED जप्त किया गया और यह अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी रखता था। ज्ञात हो कि पूर्व में प्रदीप बंगाली के द्वारा अपने घर में अन्य करीब 7 साथियों के साथ सट्टा खिलाते रंगे-हाथों क्राइम ब्रांच कोरिया के द्वारा पकड़ा गया था, जिस पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।
संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक शिवेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक विनोद तिवारी, दीपक पांडे, चिरमिरी थाना प्रभारी विनीत दुबे, उपनिरीक्षक ममता केरकेट्टा, ASI दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक रविंद्र कुर्रे, आरक्षक विमल जायसवाल, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी और कोरिया चौकी प्रभारी SI जायसवाल, प्रिंस कुमार राय, प्रधान आरक्षक राजीव महेश, राजेश पांडे आरक्षक संजय, रत्नेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।