विधि अग्निहोत्री रायपुर। रायपुर पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के कम्युलिटी हॉल में आज डियर ज़िदगी कार्यक्रम का आयोजन किया. डियर ज़िदगी कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य समाज में व्याप्त नशे और अपराध की लत को जड़ से खत्म करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है. इस कार्यक्रम में एडीशनल एसपी वर्षा मिश्र, सीएसपी सुखनंदन राठौर, सिविल लाइन सीएसपी सुरज सिंह मौजूद रहे. इस दौरान सीएसपी सुखनंदन राठौर ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि किस तरह नशे की लत के कारण परिवार बरबाद हो जाते हैं बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है क्योंकि नशे का आदी व्यक्ति अपनी आमदनी का एक तिहाई पैसा नशे में ही खर्च कर देता है.

वहीं सीएसपी सुखनंदन राठौर ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से कहा कि राखी आ रही है हमारे पास तो ड्यूटी के चलते इतना वक्त नहीं होता कि घर जा सकें तो आपसे निवेदन है कि आप सभी महिलाएं थाने में आकर हमें राखी बांधे. आपके लिए हमारे पुलिस स्टेशन के द्वार हमेंशा खुले हैं इसके साथ ही उन्होने टीआई मेरा भाई का नारा भी दिया. साथ ही हॉल में मौजूद लोगों को नशे और अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि ना स्वयं नशा करें ना ही दूसरों को करने दें. हमें मिलकर नशा और अपराध मुक्त समाज का निर्माण करना है. यह प्रोग्राम अब हर थाना क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा जिससे लोगों में सकारात्मक विचारों का प्रसार होगा और अपराध में कमी आयेगी.