रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया ने और आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष शिशुपाल सोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि इस एक्ट में बदलाव को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. सरकार वंचित वर्ग की नाराजगी को संभाल पाने में नाकाम साबित हुई है. शिशुपाल सोरी ने कहा कि जिस मंशा के साथ वंचित वर्ग के लिए कानून बनाया गया था उसका ख्याल रखना चाहिए. आज भी आदिवासी और दलित वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार जनता के सवालों का जवाब दे नहीं तो 2018 में जनता जवाब देने के लिए तैयार है. 0की बातों को सरकार सुन नहीं रही है. आदिवासी सलाहकार परिषद की बैठक नहीं हो रही न ही कोई चर्चा हो रही है.

डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि भाजपा के 20 राज्यों के मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि इससे लेकर अध्यादेश लाया जाएगा. 2 अप्रैल को जो हिंसा हुई है उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. संविधान को कमजोर करने की कोशिश भाजपा सरकार करती है. कांग्रेस पार्टी एससी-एसटी वर्ग के साथ है. संविधान के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. हमारी यही मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाने की बजाए एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ अध्यादेश लाए सरकार