रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अगस्त महीने में दसवीं और बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे..समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस बात की जानकारी दी..उन्होनें कलेक्टरों को दसवीं व बारहवीं के जिला टॉपर दिव्यांग छात्रा-छात्राओं की सूची जल्द भेजने के निर्देश दिए।

सोनमणि बोरा ने  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के तहत आधार कार्ड से बैंक के खाता नंबर का सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत करने तथा 15 अगस्त तक उसके प्रमाणीकरण करने के निर्देश भी दिये।उन्होनें कहा कि दिव्यांग, जिनके हाथ नहीं हैं,उनका फ्रिंगर प्रिंट नहीं लिया जा सकता, इसलिये उनका प्रमाणीकरण आंख के रेटिना से किये जायें। बोरा ने बताय कि प्रदेश के धमतरी, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा जिलो में अगस्त तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा 10 अन्य जिलो में अक्टूबर तक तथा नवम्बर तक सभी जिलो में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का कार्य पूर्ण होने पर दिव्यांग पेंशन सीधे पेंशनधारी के खाते में चला जायेगा।उन्होनें दिव्यांगजनों के लिए यूनिक आई कार्ड, तृतीय लिंग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, वृद्धजनों के भरण-पोषण अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टरों को दिये।